प्रशिक्षु भर्ती : प्रथम काउंसलिंग हेतु समय सारिणी

प्रथम काउन्‍सिलंग हेतु जनपदों  में रिक्‍त   पदों के सापेक्ष ही अभ्‍यर्थियों को प्रथम काउन्‍सलिंग में आमंत्रित   किये जायेगें और  वि‍शेष आरक्षण जैसे हैडींकेप (विकलांग), स्‍वतन्‍त्रता सेनानी, पूर्व सैनिक  आदि की काउन्‍सलिंग पदों के आरक्षण के अनुसार 3 गुणा  अभ्‍यर्थियों को मौका दिया जायेगा। 

शासन द्वारा प्रथम काउन्‍सलिंग हेतु 06 दिन का अधिकतम समय नि‍र्धारित किया है। जिन अभ्‍यर्थियों का काउन्‍सलिंग उपरान्‍त यदि मेरिट सूची में आरक्षण के आधार पर चयन नहीं हो पायेगा,  उसके मूल अभिलेख दि0 11-02-2012 तक वापस कर दिये जायेगें।  ताकि वह अन्‍य जिले में काउन्‍सलिग हेतु प्रति‍भाग कर सकें। अभ्‍यि‍र्थयों के असुवि‍धा / शिकायत निवारण हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान में कमेटी गठित की गयी है ,  जिससे अभ्‍यर्थी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।


प्रशिक्षु भर्ती : प्रथम काउंसलिंग हेतु समय सारिणी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 10:50 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.