वित्तीय वर्ष 2013-2014 के बजट में बेसिक शिक्षा के लिए 21,520 करोड़ रूपए प्रस्तावित

  • बेसिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं के लिये वर्ष 2013-2014 हेतु इक्कीस हजार पांच सौ बीस करोड़ रुपये (21,520 करोड़ रुपये) की बजट व्यवस्था।
  • शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु विद्यालयों में अध्यापकों की उपलब्धता बढ़ाने का प्रयास | 9,770 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया लगभग पूर्ण | इसके अतिरिक्त 72,825 प्रशिक्षु अध्यापकों की भर्ती की कार्यवाही गतिमान  |
  • वर्ष 2013-2014 में सर्व शिक्षा अभियान के लिए दो हजार दो सौ उन्नीस करोड़ रुपये (2,219 करोड़ रुपये) एवं मध्याह्न भोजन कार्यक्रम हेतु एक हजार सात सौ उनहत्तर करोड़ रुपये (1,769 करोड़ रूपये) की बजट व्यवस्था।
  • सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत 2,311 नवीन प्राथमिक विद्यालय तथा 313 उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना का कार्य गतिमान|
  • सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत असेवित बस्तियॉ, जो किन्ही कारणों से छूट गई हैं, उनमें वर्ष 2013-2014 में नवीन विद्यालय खोला जाना प्रस्तावित।
  • वित्तीय वर्ष 2013-2014 में दस हजार (10,000) अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण के साथ-साथ बीस हजार (20,000) विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित।

वित्तीय वर्ष 2013-2014 के बजट में बेसिक शिक्षा के लिए 21,520 करोड़ रूपए प्रस्तावित Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:16 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.