शिक्षामित्रों व बीटीसी के अलग-अलग सत्रों की परीक्षाएं 29 अप्रैल से


इलाहाबाद। प्रदेश के शिक्षामित्रों और बीटीसी के अलग-अलग सत्रों की परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होकर आठ मई तक चलेगी। इन दोनों परीक्षाओं में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि शिक्षामित्रों के प्रथम सेमेस्टर के दोनों सत्रों में करीब एक लाख अभ्यर्थी हैं जबकि शिक्षामित्रों के दूसरे सेमेस्टर में पांच हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से बीटीसी के चारों सत्रों की परीक्षा में करीब 50 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले सेमेस्टर में करीब पांच हजार अभ्यर्थी, दूसरे सेमेस्टर में दस हजार, तीसरे सेमेस्टर में करीब तीन हजार और बीटीसी 2010 के करीब पांच हजार अभ्यर्थी है। श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षामित्र और बीटीसी की परीक्षाएं संबंधित जिलों के मुख्यालय पर स्थित राजकीय इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेजों में होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों कार्यालय के कर्मचारियों ने पांच दिनों तक कार्य बहिष्कार कर दिया था। इससे परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो गयी है। शासन ने परीक्षा कराने की तिथि निश्चित कर दिया है, लेकिन अभी तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में तैयारियां पूरी नहीं हो पायी है। ऐसे में परीक्षा की तिथि बढ़ने की संभावना है।

 
          (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)

शिक्षामित्रों व बीटीसी के अलग-अलग सत्रों की परीक्षाएं 29 अप्रैल से Reviewed by Brijesh Shrivastava on 5:30 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.