बीटीसी व शिक्षामित्रों की परीक्षाएं टलीं

  • तैयारियां पूरी न होने पर उठाया गया कदम
  • कई जिलों से बीटीसी के परीक्षा फार्म नहीं आये
  • राजकीय मुदण्रालय से छपकर कापियां व अन्य कागजात भी नहीं पहुंचे
  • अब 15 मई के बाद परीक्षाएं होने की संभावना
इलाहाबाद। प्रदेश में बीटीसी और शिक्षामित्रों के कई सत्रों की 29 अप्रैल से होने वाली परीक्षाएं तैयारियां पूरी न होने की वजह से बुधवार की शाम स्थगित कर दी गयीं। इन परीक्षाओं की तिथि की घोषणा शीघ्र की जायेगी। बीटीसी के अलग-अलग सत्रों में करीब 50 हजार और शिक्षामित्रों के अलग- अलग सत्रों में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थियों को शामिल होना था। ये परीक्षाएं 29 अप्रैल से शुरू होकर आठ मई तक चलनी थीं। पिछले दिनों सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में कर्मचारियों और एक अधिकारी के बीच विवाद हो गया था। इससे पांच-छह दिनों तक कार्य बहिष्कार हुआ। इस वजह से परीक्षा की तैयारियां पूरी नहीं हो पाई। सूत्रों के अनुसार अभी तक कई जिलों से बीटीसी और शिक्षामित्रों के परीक्षा फार्म भी नहीं आये हैं। ऐसे में कैसे माना जाए कि कितने परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जबकि बुधवार की शाम तक राजकीय मुदण्रालय से उत्तर पुस्तिकाएं भी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय नहीं पहुंच सकी थीं। सूत्रों का कहना है कि राजकीय मुदण्रालय का काफी पैसा सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर शेष है। ऐसे में वह समय से उत्तर पुस्तिकाओं सहित अन्य सामग्री समय से उपलब्ध नहीं करा रहा है। कार्यालय के एक वरिष्ठ प्रवक्ता का कहना है कि बीटीसी और शिक्षामित्रों के सत्रों की परीक्षा की तिथियां शीघ्र घोषित होंगी। ऐसे में संभावना है कि अब 15 मई के बाद बीटीसी और शिक्षामित्रों की परीक्षाएं होंगी जो दो हफ्ते में संपन्न हो जायेंगी। (साभार-:-राष्ट्रीय सहारा)

बीटीसी व शिक्षामित्रों की परीक्षाएं टलीं Reviewed by Brijesh Shrivastava on 3:39 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.