महीनों से अपडेट नहीं हुई शिक्षा विभाग की वेबसाइट : वेबसाइट देख हो जाएंगे कन्फ्यूज


 लखनऊ। अगर आप माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए उसकी वेबसाइट चेक कर रहे हैं तो तय मानिए कि आप कन्फ्यूज हो जाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि वेबसाइट पर योजनाओं की जानकारी से लेकर अधिकारियों के नाम तक अपडेट नहीं हैं। अफसरों की लापरवाही का आलम यह है कि मिड-डे-मील में बच्चों को पूड़ी बांटने पर प्रतिबंध होने के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर मेन्यू में पूड़ी दर्ज है।  दरअसल, तकरीबन दो साल पहले मुख्य सचिव ने सभी विभागों की वेबसाइट अपडेट न होने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को पत्र भेजकर 15 दिन में वेबसाइट अपडेट करने के निर्देश दिए थे। लेकिन कुछ दिन वेबसाइट अपडेट किए जाने के बाद फिर वही स्थिति हो गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट (माध्यमिक शिक्षा.यूपी.एनआईसी.इन) पर बासुदेव यादव को प्रभारी निदेशक बताया जा रहा है। जबकि उनकी स्थायी नियुक्ति हुए काफी समय बीत गया। सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह काफी समय पहले एससीईआरटी के स्थायी निदेशक बनाए जा चुके हैं। लेकिन वेबसाइड पर उनका नाम दर्ज करने की जगह उन्हें अपर शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक शिक्षा) के पद पर दर्शाया गया है। यही नहीं, लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक के पद विकास श्रीवास्तव का नाम दर्ज है। जबकि उनकी जगह डा. शकुंतला देवी यादव को आए हुए कई महीने गुजर गए। वहीं जिला विालय निरीक्षक द्वितीय उमेश त्रिपाठी की जगह राज कुमार यादव ने फरवरी में कार्यभार संभाल लिया था। फिर भी वेबसाइट पर उनका नाम नहीं दर्ज है।  लापरवाही का आलम यह है कि विभाग के सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा का तबादला हुए एक महीने से ज्यादा बीत गया और उनकी जगह कामरान रिजवी ने कार्य भार संभाल लिया। फिर भी इसे दुरुस्त नहीं किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी भी कम चौंकाने वाली नहीं है। यहां भले ही 2011 में उत्तर प्रदेश की साक्षरता का प्रतिशत 69.72 हो गया। लेकिन वेबसाइट वर्ष 2001 के आंकड़े 56.30 प्रतिशत ही बता रही है। इसके अलावा मिड-डे-मील के आंकड़े भी वर्षो पुराने दर्ज हैं। यहां भी उप शिक्षा निदेशक (शिविर) के पद पर विवेक नौटियाल का नाम दर्ज है जबकि वर्तमान समय में उनकी जगह गणेश कुमार ले चुके हैं।
(साभार-:-डेली न्यूज एक्टिविस्ट)

महीनों से अपडेट नहीं हुई शिक्षा विभाग की वेबसाइट : वेबसाइट देख हो जाएंगे कन्फ्यूज Reviewed by Brijesh Shrivastava on 5:23 AM Rating: 5

1 comment:

Anonymous said...

2013 me shikshak manak 2010 chal raha hai basic shiksha parishad me. holiday list badal gai hai . summer ke sath winter vacation bhi hai. par mid day meal walo ko pata nahi . kahte hain 10 din ziyada khana banega.basic shiksha parishad , basic education depart education for all,sarva shiksha abhiyan ,kitni sites hain pata nahi . aur kisi se kise ka samanjasya nahi. dhoontey rah jao ge.............................. mid day meal up ki site khli to samjho computer gaya. virus attack se. kiya tamasha hai.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.