शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 27 और 28 जून को : परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण शुरू

शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 27 और 28 जून को
लखनऊ में 29 हजार परीक्षार्थी देंगे टीईटी
परीक्षा में कुल 8,94,043 परीक्षार्थी बैठेंगे
सर्वाधिक परीक्षार्थी इलाहाबाद में 50,961
 
 
शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 27 और 28 जून को आयोजित की जाएगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कुल 8,94,043 परीक्षार्थी बैठेंगे। इनमें सर्वाधिक परीक्षार्थी इलाहाबाद में 50
,961 तथा कानपुर नगर में 31,557 हैं। परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने जिलों से परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है, ताकि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सके।

 
परीक्षा नियामक प्राधिकारी को टीईटी के आवेदन का जिलेवार ब्यौरा मिल गया है। प्राथमिक शिक्षक के लिए पूरे प्रदेश में 1,71,500 तथा प्राथमिक स्तर की भाषा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 26,646 ने आवेदन किए हैं। जूनियर हाईस्कूल स्तर की टीईटी के लिए 5,88,526 और जूनियर हाईस्कूल भाषा शिक्षक पात्रता के लिए 1,07371 ने आवेदन किए हैं। सबसे अधिक इलाहाबाद में 50,961, कानपुर नगर में 31,557, उन्नाव 30,940, लखनऊ 29,218, आगरा 29,688, आजमगढ़ 26,573, गाजियाबाद 22,903, गोरखपुर 25,651, जौनपुर 28,675, बरेली में 18,551 तथा हरदोई में 9,576 ने आवेदन किया है। जिलों को आवेदकों की संख्या के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया है।





शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 27 और 28 जून को : परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण शुरू Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:15 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.