पहले उच्च प्राइमरी के शिक्षकों की भर्ती : बेसिक शिक्षा परिषद ने भेजा संशोधित प्रस्ताव

  • उच्च प्राइमरी स्कूलों में पहले रिक्त सीटों के 50 फीसदी पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी|
  • इसके बाद शेष 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी |
  • इस बारे में शीघ्र ही शासनादेश जारी होने की तैयारी है |
  • उत्तर प्रदेश में इस समय 46,000 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं |
  • इनमें विज्ञान व गणित शिक्षक के 58,666 पद रिक्त हैं |
लखनऊ । प्रदेश में प्राइमरी से पहले उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद कार्यालय के सचिव ने इस संबंध में संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। उच्च प्राइमरी स्कूलों में पहले रिक्त सीटों के 50 फीसदी पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद शेष 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस बारे में शीघ्र ही शासनादेश जारी होने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश में इस समय 46,000 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। इनमें विज्ञान व गणित शिक्षक के 58,666 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार विज्ञान व गणित की पढ़ाई को बढ़ावा देना चाहती है। इसलिए उच्च प्राइमरी स्कूलों में इनके शिक्षकों के पदों पर सीधी भर्ती की योजना बनाई गई है। इस संबंध में शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद से संशोधित प्रस्ताव मांगा था। इसमें कहा गया था कि पदोन्नति से कितनी सीटें भरी जाएंगी और कितनी सीधी भर्ती होगी। परिषद ने संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है।
इसके मुताबिक रिक्त 58,666 पदों में से आधे यानी 29,333 को पदोन्नति से पहले भरा जाएगा। इन पदों पर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पदोन्नति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त शिक्षकों को तीन साल की सेवा पर प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापक या उच्च प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक बनाया जाता है। प्रदेश में इस समय पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। इसलिए पहले आधे पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा। इसके बाद रिक्त आधे पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। (साभार-:-अमर उजाला)


पहले उच्च प्राइमरी के शिक्षकों की भर्ती : बेसिक शिक्षा परिषद ने भेजा संशोधित प्रस्ताव Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:44 AM Rating: 5

6 comments:

Unknown said...

Kya yogyta sirf padonnati h?

Unknown said...

Lagta h gov vacancies sirf esi tarah fill karegi.pahele unka bhi tet lo phir merit lagao tab dekhte h kaun layak h ya nahi

Anonymous said...

Prathmic vale pahle hi ghis chuke hain!

Anonymous said...

Pramotion kab hoga??????

Anonymous said...

Haan........

Anonymous said...

b.p.ed k sirf 13000 teacher poore up ko pada lenge kya

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.