अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती प्रक्रिया शुरू : जिलों में भेजे गए नियुक्ति पत्र


लखनऊ(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला स्तर पर बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र भेज दिए हैं। तैनाती प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय में आदेश जारी कर दिया है।
सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने 41 हजार अंशकालिक अनुदेशक रखने के लिए जिलेवार आवेदन मांगा था। कला शिक्षक के लिए ड्राइंग व पेटिंग के साथ बीए, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षक के लिए व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा और कार्य शिक्षक के लिए कम्प्यूटर शिक्षा, गृह शिक्षा व कला, उद्यान विज्ञान व फल संरक्षण और कृषि विषय में स्नातक करने वालों को पात्र मानते हुए आवेदन लिया गया। मेरिट जारी करते हुए काउंसलिंग करने के बाद पात्रों की सूची तैयार कर ली गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव कार्यालय ने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जिलों को भेज दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस पर डिजिटल सिग्नेचर करने के बाद प्रिंट निकालते हुए चयनितों को इसे बांटना होगा। इसके तुरंत बाद स्कूलों में इनकी ज्वॉइनिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। (साभार-:-अमर उजाला)


अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती प्रक्रिया शुरू : जिलों में भेजे गए नियुक्ति पत्र Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:33 AM Rating: 5

3 comments:

anupkshatriya said...

Joining list district wise taiyar ki gayi h ,,,jiske pass me ups tha use door kyo bheja gaya jab ki koi yatra bathha dey nahi ,,,,,sarkar dubara counselling ko karani chahiye

Anonymous said...

Suchi on line karen taki ham lob bhi dekh saken.

Vinod Kumar Singh said...

anudeshak appointment list kaha dekhe?

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.