टीईटी रिजल्ट अब 14 अगस्त तक


लखनऊ । टीईटी रिजल्ट के लिए छात्रों को अभी इंतजार करना होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी अब 14 अगस्त तक रिजल्ट जारी करने की तैयारी करा रहा है। रिजल्ट के तुरंत बाद पास छात्रों को प्रमाण पत्र मिलने शुरू हो जाएंगे। इस पर डिजिटल सिग्नेचर होंगे, ताकि धोखाधड़ी की आशंका न रहे। पहले शनिवार को रिजल्ट  आना था। (साभार-:-अमर उजाला)


दैनिक जागरण से साभार-: 
टीईटी का परिणाम अब 15 के बाद !

  • अधिक परीक्षार्थियों और कई कैटेगरी होने के कारण हुआ विलंब |
  •  इस परीक्षा में इस बार साढ़े सात लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
इलाहाबाद | राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा-2013 (टीईटी) के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं को अभी और इंतजार करनापड़ेगा। पूरी कोशिश के बावजूद शनिवार को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सका। विभागीय सूत्रों के अनुसार रिजल्ट तैयार करने का काम लगभग अंतिम चरण में है। इसमें तीन-चार दिन और लगने की संभावना है। टीईटी परीक्षा संपन्न कराने का काम प्रदेश में इस बार परीक्षानियामक प्राधिकारी कार्यालय के हवाले है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसकी जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन परीक्षा को लेकर तमाम शिकायतें सामनेआई थीं। इसे देखते हुए परीक्षा नियामकप्राधिकारी कार्यालय फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। इससे पहले यह तय किया गया था कि 31 जुलाई तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण में ही काफी समय लग गया। 31 जुलाई के बाद दस अगस्त को रिजल्ट घोषित किए जाने की सोची गई लेकिन ऐसा भी न हो सका। रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं, नवल किशोर के अनुसार इस परीक्षा में शामिल होने वालों की संख्या काफी है और रिजल्ट कई वर्गों में तैयार करना है। आरक्षण का ध्यान भी रखा जाना है। आरक्षण की कैटेगरी में भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानीऔर विकलांग भी है। इसलिए भी विलंब लग रहा है। उनके अनुसार पंद्रह अगस्त के बाद टीईटी का रिजल्ट आने की संभावना है।

टीईटी रिजल्ट अब 14 अगस्त तक Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:38 AM Rating: 5

1 comment:

Anonymous said...

kya pichali 72000 sp. btc bharti ki koi khabar hai

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.