UPTET : एचवीए डाटा कार्ड के फेर में फंसी टीईटी

इलाहाबाद । शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2013 की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। परीक्षा की तिथि 22 और 23 फरवरी तय भी कर दी गयी है लेकिन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) से क्लियरेंस न मिलने से मामला फंस गया है। एनआईसी को एचवीए कार्ड की तलाश है वह लखनऊ में नहीं मिल पाया है। इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अफसरों को भी निर्देश दिया गया है कि वे कार्ड की तलाश तेज करें ताकि कार्ड के मिलते ही टीईटी के लिए आनलाइन आवेदन लेना शुरू हो जायेगा। एचवीए अर्थात यह एक पावरफुल मेमोरी कार्ड है। इसमें आनलाइन आवेदन लिये जाने के बाद से उसका पूरा डाटा एकत्र होता है। जिसे बाद में एनआईसी ठीक करके शिक्षा विभाग के अफसरों को देता है। इसी डाटा से टीईटी की प्रवेश परीक्षा होती है। लखनऊ में यह डाटा नहीं मिल रहा है। एनआईसी और शिक्षा विभाग के अफसर परेशान हो गये है।                                                                  
                                                                      

                                                        खबर साभार : दैनिक राष्ट्रीय सहारा


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
UPTET : एचवीए डाटा कार्ड के फेर में फंसी टीईटी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 10:33 AM Rating: 5

2 comments:

Unknown said...

tet valon ki kami hi kya.

Unknown said...
This comment has been removed by the author.

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.