साढ़े आठ लाख टीईटी पास : शिक्षक बने 13 हजार

    ढाई साल में भर्तियां -:
    शिक्षक नियुक्त हुए बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी अर्हताधारी : 10773
    उर्दू शिक्षक : 2341

    शिक्षकों के खाली पद
    प्राथमिक स्तर
    • सहायक अध्यापक : 191058
    • प्रधानाध्यापक : 31018
    जूनियर हाईस्कूल
    • सहायक अध्यापक : 40316
    • प्रधानाध्यापक : 20663
    टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी
    13 नवंबर 2011

    • प्राथमिक स्तर : 292913
    • उच्च प्राथमिक स्तर : 264928
    27 व 28 जून 2013
    • प्राथमिक स्तर : 18862
    • उच्च प्राथमिक स्तर : 9020
    • प्राथमिक स्तर भाषा : 32443
    • उच्च प्राथमिक स्तर भाषा : 42430
    22 व 23 फरवरी 2014
    • प्राथमिक स्तर : 57506
    • उच्च प्राथमिक स्तर : 94566
    • प्राथमिक स्तर भाषा : 7851
    • उच्च प्राथमिक स्तर भाषा : 28803
    • परिषदीय स्कूलों में 2.83 लाख पद खाली, भर्तियों पर लगा ब्रेक
    लखनऊ | राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण कर चुके 8.49 लाख अभ्यर्थियों की फौज है, लेकिन परिषदीय स्कूलों में अध्यापकों के 2.83 लाख पद खाली हैं। ढाई वर्षो में प्राथमिक शिक्षकों के पद पर महज 13 हजार भर्तियां हो सकी हैं।

    शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टीईटी अनिवार्य है। सूबे में टीईटी का कारवां बढ़ता जा रहा है और इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले बेरोजगारों की फौज भी, लेकिन शिक्षकों की भर्तियां नदारद हैं। नवंबर 2011 से अब तक राज्य सरकार तीन बार टीईटी आयोजित कर चुकी है जबकि भर्तियों की गाड़ी लगातार अटकती रही है। 72,825 शिक्षकों की भर्ती पिछले तीन साल से लटकी है। सुप्रीम कोर्ट तक चली कानूनी लड़ाई में 25 मार्च को अदालत ने अंतरिम आदेश में टीईटी की मेरिट के आधार पर तीन महीने में भर्ती करने को कहा था। अब तय मियाद का आधा समय बीत जाने के बाद राज्य सरकार ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को सुप्रीम कोर्ट से तीन महीने का समय और मांगा है। सिर्फ इतना ही नहीं, परिषदीय जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञान और गणित शिक्षकों के 29 हजार 334 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल शुरू की गई प्रक्रिया भी स्थगित है। बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी उत्तीर्ण प्राथमिक शिक्षकों के 10 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए 17 अक्टूबर 2013 से शुरू भर्ती प्रक्रिया भी ठंडे बस्ते में है।

    खबर साभार :  दैनिक जागरण



    Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
    साढ़े आठ लाख टीईटी पास : शिक्षक बने 13 हजार Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:27 AM Rating: 5

    No comments:

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    Powered by Blogger.