यूपीटीईटी-2014 का रिजल्ट तैयार : जल्द होगा घोषित

  • साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी परेशान, लगा रहे कार्यालयों का चक्कर
  • प्रभारी सचिव ने शासन को रिजल्ट जारी करने की अनुमति को लिखा पत्र
  • कहा, शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से अभ्यर्थियों को होगी परेशानी
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी-2014) के तैयार रिजल्ट को घोषित करने के लिए प्रभारी सचिव श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शासन को पत्र लिख दिया है। पत्र में लिखा है कि अगले माह से कई प्रदेशों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को भारी परेशानी होगी इसलिए टीईटी का रिजल्ट शीघ्र घोषित किया जाय जिससे कि वह भर्ती प्रक्रिया में समय से शामिल हो सके।
उधर, रिजल्ट घोषित न होने से साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी परेशान है। वह जिलों के डायट और सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय का चक्कर महीनों से लगा रहे है लेकिन उनको बताया जाता है कि रिजल्ट आज या कल में घोषित हो जायेगा। टीईटी की परीक्षा 22 और 23 फरवरी को हुई थी। इसमें करीब 10 लाख अभ्यर्थियों ने आन लाइन आवेदन किया था। इसमें से डेढ़ लाख अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों में गंभीर खामियां थी जिसे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने निरस्त कर दिया था। इस प्रकार से करीब साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी टीईटी की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद सचिव ने अभ्यर्थियों से गलत प्रश्न व उनके उत्तरों को लेकर रिजल्ट तैयार किया है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी हो गयी है कि जिस समय रिजल्ट तैयार हुआ। उसी दौरान लोक सभा का चुनाव शुरू हो गया था। इससे टीईटी का रिजल्ट रुक गया। उधर, टीईटी के रिजल्ट के लिए परेशान करीब साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय और प्रदेश के सभी डायट का चक्कर लगा रहे है। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगले माह से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग प्रदेशों में शुरू होने जा रही है। ऐसे में अगर टीईटी का रिजल्ट शीघ्र घोषित नहीं होगा तो लाखों अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। प्रभारी सचिव परीक्षा नियामक श्रीमती नीना श्रीवास्तव का कहना है कि रिजल्ट तैयार है।

खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
यूपीटीईटी-2014 का रिजल्ट तैयार : जल्द होगा घोषित Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:24 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.