बीटीसी सरकारी सीटों की फीस तिगुनी होगी : 2014 बैच से फीस 15 से 16 हजार सालाना होने के आसार; बढ़ी फीस पर फैसला जल्द

  • बीटीसी सरकारी सीटों की फीस तिगुनी होगी : जेब पर बोझ
  • दो साल के कोस में 30 हजार रुपए ज्यादा खच करने पड़ेंगे
  • 2014 बैच से फीस 15 से 16 हजार सालाना होने के आसार

निजी बीटीसी कॉलेजों में फीस वृद्धि के बाद अब बीटीसी की सरकारी सीट की भी फीस बढ़ाने की तैयारी है। प्रदेश सरकार ने फीस वृद्धि पर मंथन शुरू कर दिया है और इस संबंध में लखनऊ में बैठक भी हो चुकी है। भारी बढ़ोतरी: माना जा रहा है कि बीटीसी के 2014 बैच से सरकारी सीट की फीस 15 से 16 हजार रुपए सालाना हो जाएगी। यानी दो साल का कोस करने के लिए प्रशिक्षण और सेमेस्टर फीस पर 30 हजार रुपए से अधिक खच करने होंगे। दरअसल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में 2010 से बीटीसी की फीस 4,600 रुपए सालाना ली जा रही है। बढ़ी फीस पर जल्द होगा फैसला 


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआईआरटी) निदेशक सवेन्द्र विक्रम सिंह के निदेश पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव की ओर से पूव में भेजे गए प्रस्ताव में डायट में बीटीसी की फीस बढ़ाकर दस हजार रुपए सालाना करने का सुझाव दिया गया था। उसके बाद लखनऊ, इलाहाबाद और रायबरेली आदि डायट से फीस के संबंध में प्रस्ताव मांगे गए। डायट प्राचायो ने बीटीसी की फीस 15 से 16 हजार रुपए करने का सुझाव दिया है जो कि 2014 बैच से लागू होगी। इस पर जल्द निणय होने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि बीटीसी 2014 बैच की प्रवेश प्रक्रिया जनवरी में शुरू होने जा रही है। बीटीसी के लिए निजी कॉलेजों में 2010 से फ्री सीट की फीस 22 हजार और पेड सीट की फीस 44 हजार रुपए ली जा रही थी, जिसे सरकार ने 10 सितम्बर 2014 को बढ़ाकर 40,772 रुपए कर दिया है। सेमेस्टर परीक्षा की भी फीस बढ़ेगीइलाहाबाद। बीटीसी सेमेस्टर परीक्षा की भी फीस बढ़ाने की तैयारी है। जनवरी में प्रस्तावित 2013 बैच के पहले सेमेस्टर की परीक्षा में प्रति छात्र 600 रुपए शुल्क लिया जाएगा। फिलहाल प्रत्येक प्रशिक्षु से 250 रुपए फीस ली जाती है।
खबर साभार :   हिन्दुस्तान 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
बीटीसी सरकारी सीटों की फीस तिगुनी होगी : 2014 बैच से फीस 15 से 16 हजार सालाना होने के आसार; बढ़ी फीस पर फैसला जल्द Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:23 AM Rating: 5

2 comments:

Unknown said...
This comment has been removed by the author.
Unknown said...

Btc 2013 ki dusari counsiling ka addmision kb ho rha hai

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.