19 जनवरी से शुरू होंगी बीटीसी बैच 2010, 2011 एवं 2012 (अवशेष-अनुत्तीर्ण) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर तथा सेवारत मृतक आश्रित द्वितीय सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं

  • बीटीसी की परीक्षाएं 19 जनवरी से

इलाहाबाद। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने बीटीसी 2010, 2011 एवं 2012 बैच के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के साथ इन अभ्यर्थियों के प्रदेश सरकार की ओर से जारी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। बीटीसी प्रशिक्षु लंबे समय से परीक्षा नियामक से परीक्षा तिथि जारी करने की मांग कर रहे थे।
 
 
बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक संपन्न होंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रथम सेमेस्टर पहले, दूसरे और तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: 19, 20 जनवरी को कराने का फैसला किया है। 20 जनवरी को एक बजे से तीन बजे के बीच तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी जबकि पहले एवं दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षाएं 10 से 12 बजे के बीच होगी।
 
बीटीसी दूसरे सेमेस्टर की पहले, दूसरे और तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षाएं 21 एवं 22 जनवरी को होंगी। तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। तीसरे सेमेस्टर की पहले, दूसरे और तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षाएं क्रमश: 23 एवं 24 जनवरी को होंगी। तीसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। बीटीसी 2010, 2011, 2012 तथा सेवारत बीटीसी मृतक आश्रित के कक्षा शिक्षण, प्रयोगात्मक परीक्षा एक जनवरी से 10 जनवरी के बीच संबंधित डायट पर होंगी। 
 
  • बीटीसी प्रशिक्षुओं के परीक्षा में शामिल होने का रास्ता साफ
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के बीटीसी कॉलेजों में प्रशिक्षण ले रहे 30 हजार बीटीसी प्रशिक्षुओं को परीक्षा में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि यदि प्रशिक्षुओं ने एनसीटीई की ओर से तय मानक को पूरा कर लिया है तो उन्हें परीक्षा में शामिल करने में कोई आपत्ति नहीं है। चतुर्थ सेमेस्टर में 100 से 130 कार्य दिवस का प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षु के लिए आवश्यक है। डायट इन प्रशिक्षुओं के आवेदन पत्र अग्रसारित कर सकते हैं। 

  • बीटीसी 2010-11-12 सेमेस्टर परीक्षाएं 19 से
  • प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच

लखनऊ (डीएनएन)। दो वर्षीय बीटीसी बैच 2010, 2011 एवं 2012 (अवशेष-अनुत्तीर्ण) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्ट तथा सेवारत मृतक आश्रित द्वितीय सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होंगी। जबकि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर सम्पन्न होगी। 



इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से निर्देश भेज दिए गए हैं। ये है लिखित परीक्षा की समय सारिणी 19 जनवरी को प्रथम सेमेस्टर का पहला प्रश्न पत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, 20 जनवरी को द्वितीय प्रश्न पत्र सुबह 10 से 12 बजे तक तथा तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 1 से 3 बजे तक होगी। 21 जनवरी को द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक तथा तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 1 से 3.30 बजे तक सम्पन्न होगी। 23 जनवरी को तृतीय सेमेस्टर का प्रथम प्रश्न पत्र सुबह 10 से 12 बजे तक, 24 जनवरी को द्वितीय प्रश्न पत्र सुबह 10 से 12 बजे तक तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 1 से 3 बजे तक सम्पन्न होगी।

निर्धारित परीक्षार्थियों को प्रश्न पुस्तिका के साथ उसके जवाब के लिए उत्तर पत्रक (आईसीआर) में ही उत्तर अंकित करना होगा। प्रथम प्रश्न पत्र दीर्घ उत्तीय, लघु उत्तरीय, अति लघु उत्तरीय एवं बहुविकल्पीय होगा। जबकि द्वितीय व तृतीय प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र 80 अंक, द्वितीय प्रश्न पत्र 160 अंक तथा तृतीय प्रश्न पत्र 160 अंक के होंगे। जबकि द्वितीय सेमेस्टर का तृतीय प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा। 

खबर साभार :   डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
19 जनवरी से शुरू होंगी बीटीसी बैच 2010, 2011 एवं 2012 (अवशेष-अनुत्तीर्ण) की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सेमेस्टर तथा सेवारत मृतक आश्रित द्वितीय सेमेस्टर की लिखित परीक्षाएं Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:40 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.