शैक्षिक सत्र 2014-15 में कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा व्यवस्था के संबंध में शासनादेश


सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों की गृह परीक्षा सम्पादित कराने हेतु निम्न समय सारिणी निर्धारित की गई है -:
  • समय सारिणी एवं निर्देशों का प्रेषण  - 22 फरवरी |
  • विद्यालय स्तर पर कक्षा 1 से 5 6 से 8 के प्रश्नपत्रों की व्यवस्था (वेबसाइट के माध्यम से) -  28 फरवरी  2015  तक SCERT द्वारा निर्मित मॉडल प्रश्नपत्रों के आधार पर प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रश्नपत्र तैयार करा लिया जाये |
  • क्रियात्‍मक मूल्‍याकंन - 3 मार्च से 5 मार्च तक
  • वार्षिक गृह परीक्षाओं की व्‍यवस्‍था - 6 मार्च से  10 मार्च तक
  • वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन एवं मूल्यांकन कार्य - 11 मार्च से 25 मार्च तक
  • परीक्षाफल की घोषणा - 28 मार्च ।




शैक्षिक सत्र 2014-15 में भी परीक्षायेँ परिषद के पत्र दिनांक 23 मार्च 2012 दिये गये प्रविधानानुसार ही संपादित कराई जाएगी।
23 मार्च 2012 का शासनादेश देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
शैक्षिक सत्र 2014-15 में कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा व्यवस्था के संबंध में शासनादेश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:03 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.