प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 31 तक हो जाएगी पूरी : जॉइन करने वालों के 25 तक मांगे गए प्रमाण पत्र

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक 77.1 फीसदी पद भर चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव एचएल गुप्ता ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि लगातार चयन सूची निकालते हुए भर्ती की प्रक्रिया 31 मई तक पूरी की जाए। इस भर्ती में अभी 56,152 अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गुप्ता ने सोमवार को भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए की। उन्होंने सभी जिलों को चयनित अभ्यर्थियों का ब्योरा 25 मई तक भेजने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि सभी चयनित अभ्यर्थियों का ब्यौरा ऑनलाइन किया जाए। जिलों से फर्जी अभ्यर्थियों की सूचना भी मांगी गई है कि कितने ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने फर्जी अंकपत्रों के सहारे नियुक्ति पत्र हासिल करने की कोशिश। गुप्ता ने कहा है कि ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या, नाम के साथ ये भी ब्योरा दिया जाए कि विभाग को ऐसी कितनी शिकायतें मिलीं, कितनी शिकायतों की जांच कराई गई और फर्जी अभ्यर्थियों पर एफआईआर की गई या नहीं?

साभार ; हिंदुस्तान


स्कूलों में पढ़ा रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का सैद्धांतिक प्रशिक्षण 20 मई से शुरू होगा। सभी बीएसए को निर्देश दिए गए कि सभी अभ्यर्थियों को ब्लॉक रिसोर्स सेंटर व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से सम्बद्ध कर दिया जाए। ये आदेश ज्वाइन कर चुके सभी प्रशिक्षुओं पर लागू होगा। जिन प्रशिक्षु शिक्षकों ने अभी-अभी ज्वाइन ही किया है उनका व्यावहारिक प्रशिक्षण बाद में होगा। जो प्रशिक्षु शिक्षक तीन महीने स्कूलों में पढ़ा चुके हैं, उन्हें इस तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दे दी जाएगी।
साभार : नवभारत टाइम्स 

फर्जी नियुक्ति पाने वालों का जिलेवार ब्यौरा तलब
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 31 मई तक हरहाल में पूरी कर ली जाएगी। प्रदेशभर में अब तक 56,152 अभ्यर्थियों ने बतौर प्रशिक्षु शिक्षक जॉइन कर लिया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने जिलेवार अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अब तक जॉइन करने वालों के प्रमाण पत्र 25 मई तक उपलब्ध करा दिए जाएं, जिससे उनका ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्ति पाने वालों की सूची 31 मई तक उपलब्ध कराई जाए और यह बताया जाए कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। वह सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों व डायट प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे।
सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्ति पत्र पाने वालों को लेकर सख्त है। इसलिए जांच कर यह बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कितनों ने नियुक्ति पाई और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। किसी जिले में यदि कोई व्यक्ति फर्जी नियुक्ति नहीं पाया है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी इसका शपथ पत्र देंगे। इसके बाद यदि जांच में कोई फर्जी मिला तो संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने जिलेवार आरक्षित वर्ग के रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया है। इनके बारे में सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए इसे भरने के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त किया जाएगा।

  • 21 मई से सैद्धांतिक प्रशिक्षण
सचिव बेसिक शिक्षा ने नियुक्ति पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को 21 मई से सैद्धांतिक प्रशिक्षण देने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि 21 मई से परिषदीय स्कूल बंद हो जाएंगे और इसके बाद स्कूलों में बच्चे नहीं आएंगे। इसलिए इसी दिन से सैद्धांतिक प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों को भेज दिया जाएगा।
  • मानदेय देने का निर्देश
सचिव बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा को निर्देश दिया है कि नियुक्ति प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करा दी जाए। प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन जल्द ही मिलान करा लिया जाए और किसी भी तरह का संदेह होने पर उसे मानदेय नहीं दिया जाएगा।

  • कहाँ भरे कितने पद : 56,152 ने अब तक किया जॉइन
आगरा 89, मैनपुरी 86, मथुरा 12, फीरोजाबाद 40, अलीगढ़ 87, हाथरस 254, कासगंज 602, एटा 628, बरेली 863, बदायूं 1360, पीलीभीत 1084, शाहजहांपुर 2509, मुरादाबाद 673, हरदोई 2339, संभल 624, रामपुर 656, बिजनौर 162, अमरोहा 145, कानपुर नगर 11, कानपुर देहात 30, फर्रुखाबाद 357, इटावा 401, औरैया 11, कन्नौज 376, मेरठ 8, बुलंदशहर 168, गाजियाबाद 12, हापुड़ 12, गौतमबुद्धनगर 11, बागपत 84, सहारनपुर 704, मुजफ्फरनगर 127, शामली 115, लखनऊ 12, सीतापुर 4507, लखीमपुर खीरी 4112, उन्नाव 641, रायबरेली 625, इलाहाबाद 1215, प्रतापगढ़ 352, फतेहपुर 12, कौशांबी 794, झांसी 48, जालौन 321, ललितपुर 730, वाराणसी 80, गाजीपुर 1783, जौनपुर 1120, चंदौली 1021, मिर्जापुर 1055, भदोही 576, सोनभद्र 934, आजमगढ़ 1148, बलिया 12, मऊ 160, गोरखपुर 493, देवरिया 715, कुशीनगर 3084, महराजगंज 1649, बस्ती 220, संतकबीरनगर 517, सिद्धार्थनगर 1848, फैजाबाद 211, सुल्तानपुर 960, अमेठी 8, बाराबंकी 317, अंबेडकरनगर 314, गोंडा 2779, बलरामपुर 1405, बहराइच 2723, श्रावस्ती 605, हमीरपुर 233, चित्रकूट 196, बांदा 658 व महोबा 615  ।
खबर साभार : अमर उजाला


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 31 तक हो जाएगी पूरी : जॉइन करने वालों के 25 तक मांगे गए प्रमाण पत्र Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:34 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.