बीटीसी-2013 प्रवेश में एक और मौका, 1350 खाली सीटों पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय किया

  • बीटीसी-2013 में एक और मौका

बीटीसी-2013 के तहत संचालित दाखिले की प्रक्रिया में 1350 खाली सीटों पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय किया है। पांचवें चरण की प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की तैयारी है। इस सिलसिले में विज्ञापन जारी करने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) की मदद ली जाएगी।

ध्यान रहे, अप्रैल में 2400 सीटों पर शुरू हुई चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में काफी प्रयासों के बावजूद आधी सीटों पर भी अभ्यर्थियों का दाखिला पाने में कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में अब शीघ्र ही 1350 बाकी सीटों पर एनआइसी के माध्यम से अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इससे पूर्व परीक्षा नियामक ने 16 मई तक बीटीसी- 2013 की 2400 रिक्त सीटों पर डायट प्राचार्यो से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सूचित करने का निर्देश दिया था। छह मई को डायट प्राचार्यो को रिक्त पदों पर दाखिले के निर्देश गए थे। सभी डायट प्राचार्यो से कहा गया था कि वे 16 मई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर 18 मई से प्रशिक्षण शुरू करें, लेकिन तारीख बीतने के बावजूद प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हुई।  महत्वपूर्ण यह है कि सर्वाधिक रिक्तियां सामान्य महिला एवं पुरुष वर्ग की सीटों पर चिह्न्ति हुई हैं।

खबर साभार :  दैनिक जागरण 


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


बीटीसी-2013 प्रवेश में एक और मौका, 1350 खाली सीटों पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अभ्यर्थियों को एक और मौका देने का निर्णय किया Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:39 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.