पांच जिलों में नए बीएसए, दो जिलों से हटाये गए बीएसए, 10 शिक्षाधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

  • पांच जिलों में नए बीएसए
शासन ने शनिवार को शिक्षा विभाग के 10 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। पांच जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात किये गए हैं। वहीं दो बीएसए हटाए गए हैं।
नंद लाल सिंह बीएसए सोनभद्र से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट भदोही बनाया गया है। मनभरन राजभर प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज (जीआइसी) रिछा बरेली से बीएसए सोनभद्र नियुक्त किए गए हैं। एसटी हुसैन बीएसए प्रतापगढ़ से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर, माधव जी तिवारी प्रधानाचार्य जीआइसी जखनी वाराणसी से बीएसए प्रतापगढ़ और शिवप्रसाद यादव बीएसए अलीगढ़ से बीएसए ललितपुर बनाये गए हैं।
संजय शुक्ला सहायक शिक्षा निदेशक सामाजिक शिक्षा लखनऊ से बीएसए अलीगढ़, राम सिंह प्रधानाचार्य जीआइसी बलिया से प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक शिक्षा लखनऊ के पद पर नियुक्त किये गए हैं।
अतुल कुमार सिंह प्रधानाचार्य जीआइसी भिनगा श्रवस्ती से प्रधानाचार्य जीआइसी बलिया और सतीश कुमार विधि अधिकारी एससीईआरटी लखनऊ से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर तैनात किए गए हैं। राजदेव सिंह उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ से बीएसए शामली बनाए गए हैं।

खबर साभार : दैनिक जागरण

  • 10 शिक्षा अधिकारियों के तबादले
लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने शनिवार को दस बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के प्रधानाचार्य राम सिंह को लखनऊ में प्रभारी सहायक निदेशक, सामाजिक शिक्षा बनाया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र नन्द लाल सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, भदोही बनाया गया है। प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज, रिछा, बरेली मनभरन राजभर को सोनभद्र में बीएसए बनाकर भेजा गया है। बीएसए प्रतापगढ़ एसटी हुसैन को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सिद्धार्थनगर बनाया गया है। राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी, वाराणसी माधवजी तिवारी को बीएसए प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है। बीएसए अलीगढ़ शिव प्रसाद यादव को इसी पद पर ललितपुर भेजा गया है। प्रभारी सहायक निदेशक, सामाजिक शिक्षा लखनऊ संजय शुक्ला को अलीगढ़ का बीएसए बनाया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज भिनगा, श्रावस्ती के प्रधानाचार्य अतुल कुमार सिंह का स्थानांतरण राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के प्रधानाचार्य पद पर किया गया है। एससीईआरटी लखनऊ के विधि अधिकारी सतीश कुमार को कानपुर नगर में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में उप सचिव पद पर तैनात राजदेव सिंह का तबादला बीएसए शामली के पद पर किया गया है। सभी स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 
 
खबर साभार : अमर उजाला


पांच जिलों में नए बीएसए, दो जिलों से हटाये गए बीएसए, 10 शिक्षाधिकारियों का हुआ ट्रांसफर Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.