प्रशिक्षु शिक्षकों का परिणाम 21 सितम्बर को आने की उम्मीद, दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारियां शुरू, डायट से आंकड़े मांगे आंकड़े

  • प्रशिक्षु शिक्षकों का परिणाम 21 को
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पाने प्रशिक्षु शिक्षक 2011 की 24 एवं 25 अगस्त को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा कराई गई थी। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में 43 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया था।
उनका परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी होने की उम्मीद है। बाकी प्रशिक्षुओं की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ही तारीख जारी होगी। अभी सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। इसलिए यह तय नहीं हो सका है कि कितने अभ्यर्थी दूसरी परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रशिक्षु शिक्षकों का परिणाम 21 सितम्बर को आने की उम्मीद, दूसरे चरण की परीक्षा की तैयारियां शुरू, डायट से आंकड़े मांगे आंकड़े Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:54 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.