शिक्षामित्रों को वेतन देने और सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल करने के मामले में महाधिवक्ता से मांगी गई राय

लखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों के मामले में अब महाधिवक्ता से राय मांगी है। महाधिवक्ता से पूछा गया है कि शिक्षामित्रों को क्या वेतन दिया जा सकता है और सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल करने पर उसकी क्या राय है। महाधिवक्ता की राय मिलने के बाद राज्य सरकार आगे निर्णय करेगी। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने शिक्षक पद पर शिक्षामित्रों का किया गया समायोजन रद्द कर दिया है। समायोजन रद्द होने के विरोध में शिक्षामित्र आंदोलित हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने न्याय विभाग से राय मांगी थी कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षामित्रों को क्या वेतन दिया जा सकता है और सुप्रीम कोर्ट जाया जा सकता है। न्याय विभाग ने इस पर महाधिवक्ता से राय लेने का सुझाव दिया था।

शिक्षामित्रों को वेतन देने और सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल करने के मामले में महाधिवक्ता से मांगी गई राय Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:57 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.