अब बीएसए बताएंगे शिक्षकों का ग्रेड-पे, प्रोफार्मा भेजकर 12 बिंदुओं पर वित्त नियंत्रक ने मांगी रिपोर्ट, आगे से उसी के अनुरूप वेतन आदि के बजट का आवंटन होगा

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान व गणित शिक्षकों के ग्रेड-पे को लेकर हुए विवाद से वित्त महकमा सतर्क हो गया है। इसके बाद कोई नया बखेड़ा हो इसके पहले ही वित्त विभाग ने नियुक्ति अधिकारी से ही सारे रिकॉर्ड मांग लिए हैं। इसके लिए बाकायदे प्रोफार्मा भेजकर 12 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि अगले माह से उसी के अनुरूप वेतन आदि के बजट का आवंटन हो सके।

प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों में इधर के सत्रों में शिक्षकों की तेजी से नियुक्तियां हुई हैं और यह सिलसिला अब भी जारी है। ऐसे में पिछले दिनों सभी शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान में विलंब इसलिए हुआ कि वित्त विभाग को कर्मचारियों की स्पष्ट संख्या ज्ञात नहीं थी। इसके लिए सीधी भर्ती के तहत नियुक्ति पाने वाले विज्ञान-गणित शिक्षक उसी ग्रेड पे के वरिष्ठों से अधिक वेतन पा रहे थे। यह मामला तूल पकड़ने पर वेतनमान बराबर किए जाने के निर्देश हुए हैं। इन प्रकरणों से सबक लेते हुए वित्त विभाग ने शिक्षकों के नियुक्ति अधिकारी बीएसए से ही पूरा रिकॉर्ड मांग लिया है। वित्त विभाग ने सभी बीसीए को 12 बिंदुओं का प्रोफार्मा भेजा है।

अब बीएसए बताएंगे शिक्षकों का ग्रेड-पे, प्रोफार्मा भेजकर 12 बिंदुओं पर वित्त नियंत्रक ने मांगी रिपोर्ट, आगे से उसी के अनुरूप वेतन आदि के बजट का आवंटन होगा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:10 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.