LIVE UPDATE : शिक्षामित्र समायोजन और 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई : ताजे अपडेट्स के लिए इसी पोस्ट पर बार बार रीलोड करें।


आखिर सुनवाई हुई समाप्त।

★शिक्षामित्र समायोजन मामला : अगली तारीख 23 नवंबर 2016
★ 72825 प्रशिक्षु भर्ती मामला : अगली तारीख 05 अक्टूबर 2016
★ शिक्षा के राजनीतिकरण पर सरकार की हुई खिंचाई
★ मामले पर लेट लतीफी को लेकर स्टेट काउंसल को लगी फटकार

आज कोर्ट में शिक्षामित्र समायोजन और 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती केस अलग अलग कर दिया गया है। शिक्षामित्र समायोजन मामले की अगली तारीख 23 नवम्बर दी गयी।  72825 भर्ती में सरकार को चार सप्ताह में काउंटर एफेडेविट लगाने का निर्देश दिया गया। याची मामले को डिटैग करने पर  जोरदार बहस हुई।  72825 मामले में याचियों के मामले में लंबी बहस हुई। 72825 मामले में अगली डेट 05 अक्टूबर दी गयी। विस्तार से अतिशीघ्र....

-------------------------------------------------------------------
केस की सुनवाई आज 24 अगस्त 2016 को कोर्ट न 4 में आइटम नंबर 14  होगी। सुनवाई माननीय न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी एवं माननीय न्यायधीश सी . नागप्पन जी की बेंच द्वारा की जायेगी। सुनवाई लगभग 11 बजे से प्रारंभ होने की उम्मीद है। आज हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी अदालत में 72825, बेस ऑफ़ सिलेक्शन व शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई होगी।



पिछली सुनवाई 27 जुलाई को अवशेष शिक्षामित्रों और नई डाली गई सभी एसएलपी और याचिकाकर्ताओं को  17 अगस्त तक रिटेन सबमिशन जमा करने की छूट दी गई थी। फिर भी कई कोर्ट पैरवीकारों द्वारा लिखित सबमिशन जमा नहीं किया। हालांकि लिखित सबमिशन तलब कर के सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई को सरल बना दिया गया है साथ ही केस को जटिल होने से रोकने का रास्ता निकाला गया। 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
LIVE UPDATE : शिक्षामित्र समायोजन और 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई : ताजे अपडेट्स के लिए इसी पोस्ट पर बार बार रीलोड करें। Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.