चुनाव से पहले सहायक अध्यापकों की एक और भर्ती करने पर विचार, नियुक्ति के लिए रिक्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा, पदों की संख्या चार से पांच हजार के आसपास ही रहने का अनुमान

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में चुनाव से पहले सहायक अध्यापकों की एक और भर्ती करने पर विचार चल रहा है। टीईटी या सीटीईटी पास बीटीसी, डीएड स्पेशल एजुकेशन और बीएलएड डिग्रीधारियों की नियुक्ति के लिए रिक्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शासन को जल्द ही भर्ती के संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा। हालांकि पदों की संख्या चार से पांच हजार के आसपास ही रहने का अनुमान है क्योंकि पिछले चार साल में बड़े पैमाने पर नियुक्ति के कारण बहुत रिक्त पद नहीं बचे हैं। फिलहाल जिलों से खाली पदों की सूचना जुटाई जा रही है। अंतर-जनपदीय तबादला पाने वाले शिक्षकों की ज्वाइनिंग और सहायक अध्यापकों के प्रमोशन के बाद ही रिक्तियों की तस्वीर साफ हो सकेगी।

चुनाव से पहले सहायक अध्यापकों की एक और भर्ती करने पर विचार, नियुक्ति के लिए रिक्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा, पदों की संख्या चार से पांच हजार के आसपास ही रहने का अनुमान Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 11:16 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.