मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम आवास घेरने जा रहे धरनारत शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस के बल प्रयोग से कई घायल, पत्थरबाजी भी हुई

लखनऊ : मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। शिक्षामित्रों को रोकने के लिए पुलिस ने पत्थर भी चलाए। लक्ष्मण मेला ग्राउंड पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्र सीएम आवास घेरने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें बलपूर्वक वहीं पर रोक लिया। इसमें बलिया की सरिता देवी बेहोश हो गईं। वहीं बलिया के ही शिक्षामित्र पंकज सिंह भी घायल हो गए। इसके अलावा लखनऊ के शिक्षामित्र अरविंद वर्मा, हरिनाम, प्रमोद अवस्थी और संदीप दत्त को भी चोटें आईं।


उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश सचिव सुशील कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल बिना मानदेय बढ़े शिक्षामित्र आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। उनका कहना है कि बीते मंगलवार को कृषि उत्पादन आयुक्त से वार्ता कर मामले को हल करवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन बुधवार को अचानक उच्चाधिकारी पलट गए। 

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम आवास घेरने जा रहे धरनारत शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज, पुलिस के बल प्रयोग से कई घायल, पत्थरबाजी भी हुई Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:42 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.