राज्य अध्यापक व विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह आज, शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेगा माध्यमिक शिक्षक संघ, लाखों की वसूली के आरोपों की जांच कराने की  मांग

लखनऊ । शिक्षा विभाग द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार-2015 व विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को शिक्षक दिवस पर डालीबाग स्थित लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान में किया जाएगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा ने दी। 



माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमर नाथ वर्मा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री वसीम अहमद, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री कैलाश चौरसिया व सलाहकार, बेसिक शिक्षा श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय उपस्थित रहेंगे। 


लखनऊ । राष्ट्रपति व राज्य अध्यापक पुरस्कार वर्ष-2015 के चयन की उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच करा उसे निरस्त किए जाने, दोषी व्यक्तियों को दण्डित किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के लखनऊ जनपद के पदाधिकारी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह का बहिष्कार करेंगे। यह जानकारी संघ के प्रदेश मंत्री डा. आरपी मिश्र ने दी।


उन्होंने बताया कि समारोह का बहिष्कार करके पूर्वाह्न 11 बजे क्वींस इण्टर कालेज में पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके पूर्व जिला संगठन के पदाधिकारी रॉयल होटल पहुंचकर संगठन के पूर्व महामंत्री स्व. पंचानन राय के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान में जनपद की प्रत्येक शाखा इकाई द्वारा देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री व प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर राष्ट्रपति व राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए लाखों की वसूली की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से कराकर पुरस्कार चयन निरस्त किए जाने के साथ ही भारत सरकार के निर्देशों के अधीन पुन: पुरस्कार चयन की मांग की जाएगी।

राज्य अध्यापक व विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह आज, शिक्षक दिवस का बहिष्कार करेगा माध्यमिक शिक्षक संघ, लाखों की वसूली के आरोपों की जांच कराने की  मांग Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:23 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.