पौने आठ लाख अभ्यर्थी देंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2016), परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इम्तिहान की तैयारियों में जुटा, 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का एलान

इलाहाबाद : प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 में करीब पौने आठ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। हालांकि इसके लिए आवेदन दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था, लेकिन फीस जमा करने वालों की तादाद पौने आठ लाख पर ही अटक गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इम्तिहान की तैयारियों में जुट गया है। शासन ने 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का एलान पहले ही कर रखा है।


इलाहाबाद : प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 में करीब पौने आठ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। हालांकि इसके लिए आवेदन दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था, लेकिन फीस जमा करने वालों की तादाद पौने आठ लाख पर ही अटक गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इम्तिहान की तैयारियों में जुट गया है। शासन ने 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का एलान पहले ही कर रखा है। 


टीईटी 2016 की परीक्षा कराने के लिए बीते चार अक्टूबर को इसका विज्ञापन जारी हुआ और पांच अक्टूबर से पंजीकरण एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुआती दिनों में आवेदकों की संख्या तेजी से बढ़ी। इससे यह उम्मीद जगी थी कि इस बार पिछला रिकॉर्ड भी टूटेगा, लेकिन बीते सोमवार को आवेदन करने की मियाद खत्म होने तक आंकड़ा महज दस लाख सत्तर हजार को ही पार सका है। वहीं, पिछले वर्ष 12 लाख 57 हजार 938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और फीस जमा करने वाले आवेदकों की संख्या नौ लाख के करीब थी। 1इस साल टीईटी के लिए फीस जमा करने की मियाद भी खत्म हो गई है। इसमें करीब पौने आठ लाख युवाओं ने अर्हता पूरी की है। अब यही परीक्षा में दावेदार होंगे।

 उधर, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि फीस जमा होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी का ध्यान परीक्षा तैयारियों पर लगा है। दीपावली बाद इसमें तेजी आएगी।



पौने आठ लाख अभ्यर्थी देंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2016), परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इम्तिहान की तैयारियों में जुटा, 19 दिसंबर को परीक्षा कराने का एलान Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.