CTET  : सीटेट में पास होने वालों की संख्या में हुई गिरावट, सीबीएसई  द्वारा सितम्बर में हुई  परीक्षा का रिजल्ट जारी

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सितंबर में हुई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया। इस बार सफल हुए परीक्षार्थियों की संख्या में फरवरी के मुकाबले कमी आई है। इस बार की परीक्षा में कुल 5,79,090 परीक्षार्थी बैठे और इसमें से 69,566 सफल हुए। फरवरी में 6,55,660 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें से 1,14,580 ने सफलता हासिल की। 



सीबीएसई की ओर से जारी नतीजों में देशभर से पेपर-1 में 26,638 परीक्षार्थी व पेपर-2 में 42,928 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। पेपर एक (पहली से पांचवी कक्षा के शिक्षकों के लिए) में इस बार कुल 2,32,442 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें से 1,93305 ने परीक्षा दी और 26,638 ने सफलता हासिल की। पेपर एक का पास प्रतिशत 13.80 फीसद रहा। इसी तरह पेपर दो (छठी से आठवीं कक्षा के शिक्षकों के लिए) में 4,74,513 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे जिनमें से 3,86,085 ने परीक्षा दी और 42,928 को सफलता मिली। इस तरह पेपर दो में पास प्रतिशत 11.12 फीसद रहा। सभी नतीजे बोर्ड की ओर से उपलब्ध सीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।


CTET  : सीटेट में पास होने वालों की संख्या में हुई गिरावट, सीबीएसई  द्वारा सितम्बर में हुई  परीक्षा का रिजल्ट जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:30 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.