चयनित अभ्यर्थियों को 13 तक जारी करें नियुक्ति पत्र, विधानसभा चुनाव की आहट महसूस होते ही सक्रिय हुई सरकार, नियुक्ति पत्र देने में अड़ंगेबाजी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

लखनऊ : विधानसभा चुनाव की आहट महसूस कर रही राज्य सरकार लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग व अन्य भर्ती बोडरे के जरिये चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिलाने में जुट गई है। मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने विभागाध्यक्षों को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर 13 दिसंबर तक ब्यौरा प्रमुख सचिव नियुक्ति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।


अड़ंगेबाज अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रदेश सरकार ने समूह ख, ग व घ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का गठन किया था। नगर विकास, भूतत्व एवं खनिकर्म समेत कई महकमों ने अपने विभागों की भर्ती आयोग से मुक्त करा लीं मगर आयोग ने जिन विभागों के लिए की प्रक्रिया पूरी कर संस्तुतियां भेजी, वे भी नियुक्ति आदेश जारी करने में शिथिलता बरत रहे थे। इधर, विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है।

चयनित अभ्यर्थियों को 13 तक जारी करें नियुक्ति पत्र, विधानसभा चुनाव की आहट महसूस होते ही सक्रिय हुई सरकार, नियुक्ति पत्र देने में अड़ंगेबाजी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:21 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.