बेसिक शिक्षा विभाग को चयन प्रक्रिया रोकने की  दी चेतावनी,  शैक्षिक मेरिट के आधार पर की जा रही 12460 और 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती रोकने को कहा

इलाहाबाद। सरकारी स्कूलों में बगैर नियम शिक्षक भर्ती कर रहे बेसिक शिक्षा विभाग को एक अभ्यर्थी ने पूरी प्रक्रिया रोकने की चेतावनी दी है। गोंडा के दुर्गेश प्रताप सिंह ने सचिव बेसिक शिक्षा अजय सिंह को पत्र लिखकर शैक्षिक मेरिट के आधार पर की जा रही 12460 और 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती रोकने को कहा है।



दुर्गेश और 41 अन्य ने हाईकोर्ट में शैक्षिक मेरिट के खिलाफ याचिका की थी। इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने एक दिसंबर को अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में शैक्षिक मेरिट संबंधी संशोधन निरस्त कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद प्राथमिक स्कूलों में 12460 और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 2933  भर्ती के बचे पदों पर नियुक्ति हो रही है।

बेसिक शिक्षा विभाग को चयन प्रक्रिया रोकने की  दी चेतावनी,  शैक्षिक मेरिट के आधार पर की जा रही 12460 और 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती रोकने को कहा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:50 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.