परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं आज से, बच्चों को मिलेंगे पेपर और कॉपी

 इलाहाबाद : प्रदेश भर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के निर्देश के बाद जिलों में दो मार्च से ही तैयारियां चल रही थी। यह इम्तिहान 21 मार्च तक चलेगा। जिलों में नकल पर अंकुश लगाने के लिए सचल दस्तों का गठन किया गया है।




 परिषद सचिव के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होली के पहले से ही परीक्षा की तैयारियों में जुटे थे। जिले में समय सारिणी व अन्य निर्देशों को विकासखंड, संकुल विद्यालय व विद्यालय तक भेजा गया। तीन मार्च को जिला स्तर पर कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ तक के प्रश्नपत्रों का निर्माण हुआ। जिला स्तर पर ही प्रश्नपत्रों का मुद्रण एवं शील्ड पैकेट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट प्राचार्य की कस्टडी में रखे गए हैं। अब केंद्रीय विद्यालय से समय सारिणी के अनुसार संबंधित प्रश्नपत्र विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है।


परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं आज से, बच्चों को मिलेंगे पेपर और कॉपी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 5:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.