बीएड प्रवेश परीक्षा में 905 केंद्रों पर बैठेंगे 4.64 लाख अभ्यर्थी, आज शाम तक अपलोड हो जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश पत्र, फ़ोटो अपलोड न करने वाले अभ्यर्थी प्रोविजनल तौर पर दे सकेंगे परीक्षा

लखनऊ : बीएड में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 4,64676 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनके लिए प्रदेशभर के 16 शहरों में 905 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से ग्यारह और दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी। मंगलवार को दोपहर बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र वेबसाइट  पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।



बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि जिन 16 शहरों में प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बलिया, बरेली, फैजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद व वाराणसी शामिल हैं। दिव्यांगजन और महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर परीक्षा केंद्र की पहली च्वाइस दी गई है। दृष्टिबाधित विद्यार्थी अपने सेंटर पर एक दिन पहले जाकर केंद्राध्यक्ष से राइटर लाने की अनुमति लेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अपने प्रवेश फार्म में फोटो ढंग से अपलोड नहीं की है, उन्हें प्रोविजनल तौर पर प्रवेश परीक्षा में शामिल किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी लखनऊ केंद्र पर परीक्षा देंगे।


बीएड प्रवेश परीक्षा में 905 केंद्रों पर बैठेंगे 4.64 लाख अभ्यर्थी, आज शाम तक अपलोड हो जाएंगे ऑनलाइन प्रवेश पत्र, फ़ोटो अपलोड न करने वाले अभ्यर्थी प्रोविजनल तौर पर दे सकेंगे परीक्षा Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:05 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.