फर्जी नियुक्ति मामले में बीएसए सुलतानपुर पर केस दर्ज, सहायता प्राप्त विद्यालयों में मनमानी नियुक्तियों पर विवाद का मामला फिर गरमाया

उन्नाव : सहायता प्राप्त विद्यालयों में मनमानी नियुक्तियों पर विवाद का मामला काफी समय तक ठंडा रहने के बाद फिर गरमा गया है। दो सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर सीजेएम के आदेश पर विद्यालय समिति के उप प्रबंधक ने यहां तैनात रहे और वर्तमान में सुलतानपुर के बीएसए कौस्तुभ कुमार सिंह और कथित प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी, अभिलेखों में हेराफेरी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।


जांच रिपोर्ट में पूर्व में हुई नियुक्तियों को भी फर्जी करार दे दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को ‘दैनिक जागरण’ ने उजागर किया था। बीघापुर तहसील स्थित बजरंगबली आदर्श जूनियर हाईस्कूल में फर्जी नियुक्ति का मामला अब कार्रवाई के अंजाम तक पहुंचा है।

फर्जी नियुक्ति मामले में बीएसए सुलतानपुर पर केस दर्ज, सहायता प्राप्त विद्यालयों में मनमानी नियुक्तियों पर विवाद का मामला फिर गरमाया Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:58 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.