CM योगी की आपत्ति के बाद परिषदीय स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म बदलना तय,  निर्णय पर सैद्धांतिक सहमति बनी, शासनादेश जल्द होगा जारी

CM योगी की आपत्ति के बाद परिषदीय स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म बदलना तय,  निर्णय पर सैद्धांतिक सहमति बनी, शासनादेश जल्द होगा जारी।



सरकारी स्कूल के बच्चों की यूनिफार्म का रंग बदला जाएगा। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद यूनिफार्म के खाकी रंग पर यह कहते हुए आपत्ति जता चुके हैं कि यूनिफार्म देखने में होमगार्ड की तरह लगती है।उनके मूड को भांपते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के सामने जो पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया उसमें यूनिफार्म का रंग बदलने की सिफारिश की है। यूनिफार्म का रंग बदलने पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है बस शासनादेश जारी होना बाकी है।हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यूनिफार्म किस रंग की होगी। इसका निर्णय बेसिक शिक्षा विभाग की मंत्री अनुपमा जायसवाल के स्तर पर होना है। पहले सफेद व नीले रंग की यूनिफार्म दी जाती थी लेकिन सपा सरकार ने 2012 में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्र-छात्रओं की यूनिफार्म का रंग बदलकर खाकी कर दिया था।
CM योगी की आपत्ति के बाद परिषदीय स्कूल के बच्चों की यूनिफॉर्म बदलना तय,  निर्णय पर सैद्धांतिक सहमति बनी, शासनादेश जल्द होगा जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:56 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.