राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक निःशुल्क बस यात्रा के लिए 1 व 2 जून को स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे, लगेगा कैम्प

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में प्रदेश के राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक निःशुल्क बस यात्रा के लिए 1 व 2 जून को स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे। अपर प्रबंध निदेशक ने जून के पहले हफ्ते में डिपो स्तर से सभी वर्ग के आवेदकों को यह सुविधा देने के निर्देश दिए हैं।



रोडवेज के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि यूपीएसआरटीसी के अपर प्रबंध निदेशक राम गणेश ने निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में 1 व 2 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक विशेष कैम्प लगाने का निर्णय किया है। 





लखनऊ में स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए फोटो पहचान पत्र, पुरस्कार प्रमाणपत्र, दो फोटो व मोबाइल नंबर देना होगा। आवेदन के 45 दिन बाद स्मार्ट कार्ड जारी हो जाएंगे। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, मान्यता प्राप्त प्रत्रकारों और राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को प्रदेश के सभी डिपो में जून के पहले सप्ताह में स्मार्ट कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी।


⚫ क्लिक करके देखें आदेश
राष्ट्रीय/राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा हेतु मिलेंगे पोस्ट-पेड स्मार्ट कार्ड, विशेष श्रेणी के लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड निर्गत किये जाने सम्बन्धी आदेश देखें

राष्ट्रीय व राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक निःशुल्क बस यात्रा के लिए 1 व 2 जून को स्मार्ट कार्ड बनवा सकेंगे, लगेगा कैम्प Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:56 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.