15 जुलाई तक बंटेगी स्कूलों में यूनिफार्म, सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एक जुलाई से होगा शुरू


लखनऊ :  सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एक जुलाई से शुरू होगा। यूनिफार्म 15 जुलाई तक ही बांटी जा सकेगी। वितरण पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस शैक्षिक सत्र से गुलाबी चेकदार शर्ट / कुर्ता व भूरी पैंट या स्कर्ट यूनिफार्म होगी।




मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा है कि यूनिफार्म स्थानीय स्तर पर सिलवाई जाए। वहीं सैम्पल के लिए कपड़े का टुकड़ा लिया जाए और उसे धोकर देखा जाए। सैम्पल निरीक्षण के समय दिखाया जाए। यूनिफार्म बनवाने के लिए स्कूल स्तर पर क्रय समिति का गठन किया जाएगा। हर बच्चे का नाप लिया जाए और उसका रिकार्ड स्कूल में भी रखा जाए। यूनिफार्म स्कूल में आने के बाद उसका भौतिक परीक्षण किया जाए और स्टॉक रजिस्टर में दर्ज करने के बाद विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के हस्ताक्षर करवाएं जाएं।

15 जुलाई तक बंटेगी स्कूलों में यूनिफार्म, सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एक जुलाई से होगा शुरू Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:31 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.