आज की सुनवाई अपडेट लाइव और लगातार : सुप्रीम कोर्ट में आज होगी शिक्षामित्र समायोजन की अंतिम बहस


★  Live Updates....

■  शिक्षामित्र समायोजन की बहस पूरी, फैसला बाद में। सभी पक्ष अगले 7 दिन में केवल लिखित पक्ष रखना चाहें तो रख सकेंगे।   19 मई को एकेडेमिक मामले को जाएगा सुना। 

⚫ शिक्षामित्र समायोजन की बहस पूरी, फैसला सुरक्षित रखे जाने की खबर।   एकेडेमिक का मामला 19 मई को सुने जाने की खबर। विस्तार से अपडेट थोड़ी देर में। 
⚫ न्यायपीठ द्वारा  पुरानी बातें न दोहराने और संक्षिप्त रूप में बहस को बढ़ाने की बात कही गयी।  शिक्षामित्रों की वर्तमान स्थिति पर जानकारी चाही। 
⚫ न्यायपीठ आज शिक्षामित्र समायोजन मामले की सुनवाई पूरी करने के मूड में, सभी पक्षों को मौका देकर सुनने का प्रयास। 
⚫ शिक्षामित्रों के लिए न्यायपीठ से राहत की माँग। टेट पास शिक्षामित्रों के वकील ने योग्यता के आधार पर मांगी राहत। 
⚫ केस की सुनवाई शुरू। शिक्षामित्र समायोजन पर RTE व NCTE रेगुलेशंस पर बहस जारी। 
⚫ निर्णय सुनाए जाने की संभावना के चलते सुरक्षा के तगड़े प्रबंध।  हाई एलर्ट मॉड में सुरक्षाबल/कर्मी। कोर्टरूम में केवल अधिवक्ता ही हैं मौजूद। 
⚫ आज 17 मई को कोर्ट नम्बर 5 में शाम 4:10 बजे से होगी सुनवाई।
⚫ न्यायमू्र्ति आदर्श कुमार गोयल व न्यायमूर्ति यूयू ललित की पीठ शाम को इस मामले की सुनवाई करेगी।
⚫ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया था जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार व शिक्षामित्र सुप्रीमकोर्ट पहुंचे हैं। अभी तक 1,32,000 शिक्षामित्र सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित हो चुके हैं। इस मामले में कानूनी मुद्दा योग्यतामानदंडों को लेकर फंसा है।





Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
आज की सुनवाई अपडेट लाइव और लगातार : सुप्रीम कोर्ट में आज होगी शिक्षामित्र समायोजन की अंतिम बहस Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:01 PM Rating: 5

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.