स्कूल चलो अभियान पहली जुलाई से, शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अभियान के लिए किया निर्देशित

लखनऊ : स्कूली शिक्षा से छूटे छह से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को घर-घर जाकर चिह्न्ति करने और चालू शैक्षिक सत्र में विद्यालयों में उनका नामांकन कराने के लिए पहली से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ संचालित किया जाएगा। ऐसे बच्चों की प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा छह में नामांकन की सभी कार्यवाही 15 जुलाई तक पूरी कराते हुए छात्र-छात्रओं का नाम स्कूल के उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज कराया जाएगा।




◆ क्लिक करके देखें आदेश : 
⚫ शैक्षिक सत्र 2017-18 में 6-14 वर्ष के बालक-बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराये जाने हेतु 1 जुलाई से 31 जुलाई तक "स्कूल चलो अभियान" संचालित करने के संबंध में आदेश जारी




मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने इस बारे में सभी जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा परियोजना की बैठक बुलाकर रणनीति तय करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी अभियान में सहयोग के लिए क्षेत्रीय सांसद, विधायक तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों से संपर्क करेंगे। बच्चों की नामांकन की स्थिति की विद्यालय, विकासखंड और जिला स्तर पर रोजाना समीक्षा की जाएगी। बीएसए को पूरा विवरण सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय को 10 अगस्त तक उपलब्ध कराना होगा।


स्कूल चलो अभियान पहली जुलाई से, शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अभियान के लिए किया निर्देशित Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:18 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.