माध्यमिक स्कूलों में 15 सितंबर तक प्रतिनियुक्ति पर होगी बेसिक शिक्षकों की तैनाती, निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को टाइम-टेबल किया जारी

इलाहाबाद  : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत योग्य शिक्षकों की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती 15 सितंबर तक होगी। राजकीय या अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों व प्रवक्ताओं को भी इन स्कूलों में 15 सितंबर तक ही मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने 21 अगस्त को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के लिए टाइम-टेबल जारी किया है।

इसके अनुसार डीआईओएस संबंधित जिले के डीएम से संपर्क कर जिला स्तरीय चयन समिति का गठन करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक 28 अगस्त तक विषयवार और विद्यालयवार शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना जारी करेंगे। 26 अगस्त से 6 सितंबर तक शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे। 7 व 8 सितंबर को आवेदन पत्रों का परीक्षण कर विषयवार आवेदकों की सूची तैयार की जाएगी।अर्ह पाए गए विषयवार आवेदकों की सूची संबंधित कार्यालयों पर चस्पा करने के साथ ही उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 12 सितंबर तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 13 व 14 सितंबर को चयन समिति से अनुमोदन के बाद 15 को चयनित शिक्षकों की सूची पूर्व की तरह डीआईओएस, बीएसए व अन्य कार्यालयों पर चस्पा की जाएगी।





माध्यमिक स्कूलों में 15 सितंबर तक प्रतिनियुक्ति पर होगी बेसिक शिक्षकों की तैनाती, निदेशक ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को टाइम-टेबल किया जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:05 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.