बीटीसी 2014 के तृतीय सेमेस्टर समेत अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित, 76 फीसद ही हो पाए पास

बीटीसी 2014 के तृतीय सेमेस्टर समेत अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित, 76 फीसद ही हो पाए पास।


इलाहाबाद : बीटीसी 2012 व 2014 के परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बीटीसी 2012 के चार सेमेस्टर व 2014 के तीन सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। बीटीसी 2014 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 74 प्रशिक्षु पंजीकृत थे, उनमें से 73 परीक्षा में शामिल हुए। 20 उत्तीर्ण व 53 अनुत्तीर्ण हुए हैं। द्वितीय सेमेस्टर में 352 पंजीकृत, 345 परीक्षा में शामिल, 271 उत्तीर्ण व 74 अनुत्तीर्ण हुए हैं। द्वितीय सेमेस्टर आंशिक में 506 पंजीकृत, 500 शामिल, 311 उत्तीर्ण, जबकि 187 अनुत्तीर्ण हुए हैं और दो का परीक्षाफल अपूर्ण है। तृतीय सेमेस्टर में 45 हजार 353 पंजीकृत थे, 45 हजार 221 परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 34 हजार 531 उत्तीर्ण और 10 हजार 631 अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 58 का परिणाम अपूर्ण है और एक अभ्यर्थी अनुचित साधन के साथ पकड़ा गया है। बीटीसी 2012 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में तीन अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें एक अनुत्तीर्ण और दो का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। द्वितीय सेमेस्टर में चार अभ्यर्थी में एक उत्तीर्ण व एक अनुत्तीर्ण और दो का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। तृतीय सेमेस्टर में 14 परीक्षार्थी में नौ उत्तीर्ण और पांच का परीक्षाफल अपूर्ण है। चतुर्थ सेमेस्टर में 36 अभ्यर्थी में 32 उत्तीर्ण और चार का परीक्षाफल अपूर्ण है।

बीटीसी 2014 के तृतीय सेमेस्टर समेत अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित, 76 फीसद ही हो पाए पास Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:53 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.