शिक्षकों को स्थानांतरण आवेदन की हार्ड कॉपी बीएसए कार्यालय में भी करनी होगी जमा, 50 नंबर की मेरिट के आधार पर होगा स्कूलों का आवंटन


जिले के 1416 पदों के लिए होंगे स्थानांतरण
31 अगस्त तक आवेदन का सत्यापन करेंगे बीएसए

शिक्षकों के जिले के अंदर ट्रांसफर को आवेदन शुरू

’बेसिक शिक्षा परिषद ने 28 अगस्त तक मांगे ऑनलाइन आवेदन’50 नंबर की मेरिट के आधार पर होगा स्कूलों का आवंटन

परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 1416 पद खाली हैं। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 220 और सहायक अध्यापक के 529 पद हैं। उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के 475 व सहायक अध्यापक के 192 पद खाली हैं। रिक्त पदों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

जिले के अंदर तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का सत्यापन बीएसए 31 अगस्त तक करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों को आवेदन की हार्ड कॉपी बीएसए कार्यालय में भी जमा करनी होगी। स्थानान्तरण के लिए हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददातापरिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट

शनिवार दोपहर बाद शुरू हो गए। शिक्षक 28 अगस्त की शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने साफ किया है कि गलत सूचना देने पर उनके स्थानान्तरण पर विचार नहीं किया जाएगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और बीआरसी मुख्यालय पर उपलब्ध रिक्त स्कूलों की सूची में से पांच का विकल्प स्थानान्तरण के लिए देना होगा। आवेदन करने वाले शिक्षकों को गुणवत्ता अंक के आधार पर स्कूलों का आवंटन होगा।

असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित पांच अंक, विकलांग पांच अंक, शिक्षिकाओं को पांच अंक, सेवा के प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए एक अंक (अधिकतम 35) यानी कुल 50 अंक मिलेंगे। रिक्त पदों के उपलब्ध न होने या स्थानान्तण की दशा में विद्यालय बन्द अथवा एकल होने की स्थिति में किसी अध्यापक का स्थानान्तरण नहीं किया जाएगा।।

शिक्षकों को स्थानांतरण आवेदन की हार्ड कॉपी बीएसए कार्यालय में भी करनी होगी जमा, 50 नंबर की मेरिट के आधार पर होगा स्कूलों का आवंटन Reviewed by ★★ on 8:09 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.