बच्चों को आज स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में खिलाई जाएगी कीड़े मारने की दवा, 51 जिलों में 1 से 19 साल तक के 5.64 करोड़ बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

लखनऊ : खानपान ठीक होने के बाद भी यदि बच्चा कमजोर है और अक्सर थका सा या बीमार रहता है तो उसका एक कारण पेट के कीड़े भी हो सकते हैं। जो पोषक तत्व बच्चों के शरीर के लिए जरूरी हैं, उन्हें यह कीड़े खा जाते हैं। बच्चों को इससे छुटकारा दिलाने के लिए प्रदेश के 51 जिलों में एक से 19 साल तक के 5.64 करोड़ बच्चों को गुरुवार को दवा खिलाई जाएगी।
मीठे स्वाद की चबा कर खाने वाली 400 मिलीग्राम की एल्बेंडाजॉल टैबलेट बच्चों को देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने शिक्षकों, आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित करीब ढाई लाख लोगों को लगाया है। एनएचएम निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ निजी स्कूलों में भी बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी।

बच्चों को आज स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में खिलाई जाएगी कीड़े मारने की दवा, 51 जिलों में 1 से 19 साल तक के 5.64 करोड़ बच्चों को खिलाई जाएगी दवा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:20 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.