अब सरकारी प्राइमरी स्कूल सोशल मीडिया पर दिखेंगे, बेसिक शिक्षामंत्री ने दिए मीडिया सेल बनाने के निर्देश, निदेशालय सहित कई कार्यालयों में औचक निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार

लखनऊ : अब सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल सोशल मीडिया पर भी छाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग अब इनकी ब्रां¨डग करेगा। इसके लिए विभाग में एक सोशल मीडिया सेल का गठन किया जाए। बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय समेत अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण के बाद यह निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, निदेशालय में काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नाम व काम के साथ सूची तथा कैम्पस में रहने वालों का विवरण भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को सभी कार्यालय के कर्मचारी खुद ही सफाई करें।




मंत्री सुबह करीब 10.30 बजे बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंची। यहां एक महिला कर्मचारी के बिना सूचना गायब होने पर अफसरों को फटकार लगाई। बेसिक शिक्षा निदेशालय के ग्राउंड फ्लोर पर बने कार्यालय में भी गंदगी मिली। बिजली का बोर्ड तक खुला पड़ा था। मंत्री ने सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय का भी निरीक्षण किया। सबसे खराब स्थिति राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान की मिली। यहां कमरे में धूल, दीवारों पर मकड़ी का जाला, पर्दे भी धूल से भरे हुए थे। अव्यवस्था पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। अंदर काफी संसाधन हैं, लेकिन गंदगी और जाले से भरे हैं। इसे साफ करने के निर्देश दिए।

अब सरकारी प्राइमरी स्कूल सोशल मीडिया पर दिखेंगे, बेसिक शिक्षामंत्री ने दिए मीडिया सेल बनाने के निर्देश, निदेशालय सहित कई कार्यालयों में औचक निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:28 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.