स्वाइन फ्लू के भय से स्कूलों में प्रार्थना सभा पर रोक के निर्देश, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या 

लखनऊ : सरकार को स्वाइन फ्लू बीमारी महामारी में तब्दील होती दिख रही है। ऐसे में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने स्कूलों में प्रार्थना सभा पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।



प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने नौ अगस्त को सभी कमिश्नर व डीएम को पत्र जारी कर स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप व उसके महामारी में तब्दील होने की आशंका जताई गई। इसमें स्कूलों में बच्चों की प्रार्थना सभा पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि अध्यापक कक्षा में प्रवेश करते वक्त बच्चों का परीक्षण करें। बच्चों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलें तो उसे तत्काल सात दिन के लिए छुट्टी दे दें। इसके लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र में भी छूट देने को कहा है। इधर, रविवार को स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या सात सौ पार हो गई। बीमारी से अब तक 21 मौतें भी हो चुकी हैं।

स्वाइन फ्लू के भय से स्कूलों में प्रार्थना सभा पर रोक के निर्देश, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या  Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 5:12 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.