डीएलएड के प्रथम चरण के लिए होंगे आज से ऑनलाइन आवेदन, मेरिट के आधार पर प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प वेबसाइट के माध्यम से जाएंगे भरे

इलाहाबाद :  डीएलएड (बीटीसी का बदला हुआ नाम) प्रशिक्षण 2017 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के प्रथम चरण में प्रशिक्षण संस्थान आवंटन के लिए विकल्प सोमवार यानि 28 अगस्त से ऑनलाइन भरे जाएंगे। मेरिट के आधार पर प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे।


★ क्लिक करके देखें :
 उ0प्र0 शासन से डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) पाठ्यक्रम हेतु सम्बद्धता प्राप्त निजी संस्थानों की सूची क्लिक कर डाउनलोड करें


★ क्लिक करके देखें :
■  डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0) प्रशिक्षण 2017 में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन एवं अभिलेखीय जांच हेतु आयोजित होने वाली काउंसिलिंग का कार्यक्रम


परीक्षा नियामक प्राधिकारी डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि 28 अगस्त की शाम से 30 अगस्त तक सामान्य रैंक 000001 से 40000 तक विकल्प ऑन लाइन भरे जाएंगे। इस रैंक के अभ्यर्थियों को आवंटित संस्था का प्रकाशन 31 अगस्त को होगा। एक से चार सितंबर तक 40001 से 100000 रैंक (क्रम संख्या 1 के छूटे अभ्यर्थी) तक के अभ्यर्थियों के संस्थान विकल्प भरे जाएंगे। इन्हें आवंटित संस्था का प्रकाशन पांच सितंबर को होगा।  छह से नौ सितंबर तक 100001 से 190000 रैंक तक (क्रम संख्या 1 व 2 के छूटे अभ्यर्थी) के अभ्यर्थियों के संस्थान विकल्प भरे जाएंगे। इन्हें आवंटित संस्था का प्रकाशन 11 सितंबर को तथा 12 से 15 सितंबर तक 190001 से 300000 तक रैंक (क्रम संख्या 1, 2 व 3 के छूटे अभ्यर्थी) के अभ्यर्थियों के विकल्प भरे जाएंगे। इन्हें आवंटित संस्था का प्रकाशन 16 सितंबर को होगा। इन सभी आवंटित संस्थानों में अभिलेखीय जांच एक से 21 सितंबर तक होगी।



अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि रैंक के अनुसार ही प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरें। सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, निजी संस्थानों की सूची तथा उनमें आवंटित सीटों की संख्या सहित संस्थानों का विकल्प भरे जाने के लिए विस्तृत निर्देश उक्त वेबसाइट पर दिए गए हैं। बताया कि छूटे हुए अभ्यर्थी से तात्पर्य विकल्प न भर पाने वाले अभ्यर्थी से है। बताया कि निर्धारित समयावधि में संस्थान का विकल्प नहीं भर पाने पर अभ्यर्थी को प्रथम चरण में कोई अन्य अवसर देय नहीं होगा।

विकल्प संख्या पर बाध्यता नहीं : अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने की संख्या पर कोई बाध्यता नहीं है। वह एक बार में ही उपलब्ध समस्त संस्थानों का विकल्प वरीयताक्रम में चुन सकते हैं। जिससे उसकी मेरिट के सापेक्ष चुने हुए विकल्पों में किसी एक प्रशिक्षण संस्थान का आवंटन किया जा सके।

डीएलएड के प्रथम चरण के लिए होंगे आज से ऑनलाइन आवेदन, मेरिट के आधार पर प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प वेबसाइट के माध्यम से जाएंगे भरे Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.