शिक्षामित्र आज से करेंगे सत्याग्रह, आइये जाने क्या हैं उनकी मांगें?

शिक्षामित्र आज से करेंगे सत्याग्रह

शिक्षामित्रों की मांगें

★  समान कार्य, समान वेतन यानी शिक्षामित्र के तौर पर भी शिक्षकों का वेतन मिले
★  11 की जगह 12 माह का मानदेय मिले
★  ऐसी टीईटी का आयोजन हो जिसमें शिक्षामित्रों के अलावा और कोई अभ्यर्थी न बैठे। वहीं भर्ती भी इसी तर्ज पर की जाए।
★ अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को बिना टीईटी समायोजित किया जाए।
★  गैर समायोजित शिक्षामित्रों को भी बढ़ा हुआ मानदेय यानी 10 हजार रुपये दिया जाए। अभी वे 3500 रुपये प्रतिमाह पा रहे हैं।


शिक्षामित्र सोमवार से राजधानी लखनऊ में सत्याग्रह करेंगे।  सुबह इनके प्रतिनिधि जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और इसके बाद सत्याग्रह की शुरुआत होगी। 17 से 19 तक जिलों में प्रदर्शन करने के बाद 21 अगस्त को शिक्षामित्र राज्यस्तरीय प्रदर्शन की शुरुआत करने जा रहे हैं। 1.37 समायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। निर्णय के मुताबिक सरकार चाहे तो टीईटी पास होने के दो मौके देकर इन्हें भर्तियों में शामिल करे। वहीं अनुभव व उम्र में इन्हें छूट दी जा सकती है। इस पर राज्य सरकार शिक्षामित्रों को प्रतिवर्ष ढाई अंक के हिसाब से भारांक देने को तैयार है। लेकिन समान कार्य, समान वेतन पर मामला अटका हुआ है।

शिक्षामित्र आज से करेंगे सत्याग्रह, आइये जाने क्या हैं उनकी मांगें? Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 7:45 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.