यूपीटेट 2017 की परीक्षा में जताई गड़बड़ी की आशंका, शिक्षामित्रों पर धांधली की आशंका जताते हुए बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सौंपा ज्ञापन, सचिव ने दिया व्यवस्था का आश्वासन

 टीईटी 2017 की परीक्षा में गड़बड़ी होने की आशंका जताई गई है। अभ्यर्थियों को आशंका है कि प्राइमरी स्कूलों से समायोजन रद होने के बाद अपने मूल पद पर वापस किए गए 1.37 लाख शिक्षामित्र इसमें व्यापक पैमाने पर धांधली करवा सकते हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को दिए पत्र में कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि शिक्षामित्र भी इस परीक्षा में आवेदक हैं, जो फोटो मिक्सिंग, साल्वर व गृह जिलों में परीक्षा केंद्र चुनकर धांधली करने की जुगत में हैं। 



अभ्यर्थी राघवेंद्र प्रताप सिंह, कविराज, दिग्विजय सिंह, आशीष कुमार त्रिपाठी और उमेश कुमार कुशवाहा आदि ने सचिव को दिए पत्र में टीईटी 2011 परीक्षा में भी हुई धांधली का हवाला दिया है। मांग किया कि समय रहते उचित प्रक्रिया के माध्यम से परीक्षा में संभावित धांधली की रोकथाम करें। इस संबंध में सचिव डा. सुत्ता सिंह ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि केंद्रों में वास्तविक पहचान पत्र ही वैध माना जाएगा और परीक्षार्थियों के थंब इंप्रेशन से हाजिरी ली जाएगी। इसके अलावा फोटो का मिलान भी होगा।


यूपीटेट 2017 की परीक्षा में जताई गड़बड़ी की आशंका, शिक्षामित्रों पर धांधली की आशंका जताते हुए बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सौंपा ज्ञापन, सचिव ने दिया व्यवस्था का आश्वासन Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:34 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.