40 शिक्षकों को आज सम्मानित करेगी सरकार, अगले वर्ष 10 हजार से 25 हजार तक बढ़ सकती है पुरस्कार की राशि, मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा

लखनऊ : शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्य सरकार बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा के लिए 40 शिक्षकों को सम्मानित करेगी। लोक भवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चयनित शिक्षकों को विभूषित करेंगे। 

इस मौके पर बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में 17 और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े आठ शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2016 से नवाजा जाएगा। वहीं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए 15 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से समारोह में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग की नई वेबसाइट का शुभारंभ भी करेंगे। यह पहला मौका है जब बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए चुने गए शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर एक साथ सम्मानित किया जाएगा। 1बढ़ सकती है बेसिक शिक्षकों की पुरस्कार राशि1 राज्य अध्यापक पुरस्कार पाने वाले बेसिक शिक्षकों को अभी 10 हजार रुपये पुरस्कारस्वरूप दिये जाते हैं। इसे बढ़ाकर अगले वर्ष से 25 हजार रुपये करने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह में इसकी घोषणा कर सकते हैं। सम्मान पाने वालों में निम्न शामिल हैं-

शिक्षक श्री सम्मान (वर्ष 2016) ’ प्रो.अरविंद कुमार, वाणिज्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय1सरस्वती सम्मान (वर्ष 2017)1’प्रो.ओमकार, प्राणि विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय1शिक्षक श्री सम्मान (वर्ष 2017) ’प्रो.राजीव मनोहर, भौतिकी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय ’डॉ.मो.सेराज उद्दीन, प्राणि विज्ञान विभाग, लखनऊ विवि।


40 शिक्षकों को आज सम्मानित करेगी सरकार, अगले वर्ष 10 हजार से 25 हजार तक बढ़ सकती है पुरस्कार की राशि, मुख्यमंत्री कर सकते हैं घोषणा Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:33 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.