परिषद के कार्यालय व विद्यालयों में तैनात अनुचरों व लिपिकों की होगी पदोन्नति, रिक्त पदों के सापेक्ष प्रमोशन करने का निर्देश सभी बीएसए को जारी


इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय व विद्यालयों में तैनात अनुचरों व लिपिकों की पदोन्नति करने का आदेश जारी हो गया है। जिलों में पिछले कई माह से यह पदोन्नतियां रुकी हुई हैं। परिषद सचिव ने रिक्त पदों के सापेक्ष प्रमोशन करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है। उम्मीद है कि अब यह प्रक्रिया जल्द ही तेजी से शुरू हो जाएगी। 



बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात अनुचर व लिपिकों के तमाम पद रिक्त पड़े हैं, लेकिन बीएसए उन पर पदोन्नति नहीं दे रहे थे, यह प्रकरण पिछले दिनों परिषद सचिव के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि यदि उनके जिले में लिपिकों के पद रिक्त हैं और वे पद पदोन्नति के हैं तो उन पदों पर नियमानुसार प्रमोशन किए जा सकते हैं। परिषद ने बीएसए को यह भी निर्देश दिया है कि प्रमोशन होने पर कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराया जाए।


★  आदेश देखने के लिए क्लिक करें:
जनपद में कार्यरत लिपिकों/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति किये जाने के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का समस्त बीएसए को आदेश जारी



परिषद के कार्यालय व विद्यालयों में तैनात अनुचरों व लिपिकों की होगी पदोन्नति, रिक्त पदों के सापेक्ष प्रमोशन करने का निर्देश सभी बीएसए को जारी Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 6:42 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.