नेताओं की सिफारिश पर शिक्षकों को पुरस्कार देने की सीएम योगी की मनाही, शिक्षक पुरस्कारों के लिये ऑनलाइन व्यवस्था को अपनाने का निर्देश
■ नेताओं की सिफारिश पर न दें पुरस्कार : लोक भवन में आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को नेताओं की सिफारिश पर शिक्षकों को पुरस्कार कतई न देने की हिदायत दी। यह कहते हुए कि अपात्र व्यक्ति को सम्मान देकर आप पूरी पीढ़ी के साथ अन्याय करते हैं। उन्होंने शिक्षक पुरस्कारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों के लिए लागू की गई ऑनलाइन व्यवस्था को अपनाने का निर्देश दिया।
नेताओं की सिफारिश पर शिक्षकों को पुरस्कार देने की सीएम योगी की मनाही, शिक्षक पुरस्कारों के लिये ऑनलाइन व्यवस्था को अपनाने का निर्देश
Reviewed by Sona Trivedi
on
7:12 AM
Rating:
