स्कूलों में बच्चे भय के माहौल में न रहें: सुप्रीमकोर्ट, बच्चों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश और एक्शन प्लान हो तैयार

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि ये सुनिश्चित होना चाहिए कि स्कूलों में बच्चों के लिए भय का माहौल न हो। कोर्ट ने कहा कि इसको ध्यान में रख कर ही स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश और एक्शन प्लान तैयार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोर्ट ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के संबंध में गाइडलाइन बनाने पर सभी पक्षों से सुझाव मांगते हुए सुनवाई 30 अक्टूबर तक टाल दी।

दूसरी ओर, गुड़गांव के रेयान स्कूल में मारे गए छात्र प्रद्युम्न के पिता वरुण चंद्र ठाकुर ने रेयान समूह के मालिक पिंटो परिवार की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर कर चुनौती दी है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर उनकी मुख्य याचिका पहले से कोर्ट में लंबित है, जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई। प्रद्युम्न के पिता की ओर से पेश वकील सुशील टेकरीवाल ने कोर्ट को बताया कि अभी तक ज्यादातर पक्षकारों ने जवाब नहीं दिया है।

स्कूलों में बच्चे भय के माहौल में न रहें: सुप्रीमकोर्ट, बच्चों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश और एक्शन प्लान हो तैयार Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 1 on 8:03 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.